बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर ब्लॉक के तहत दामोदर नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का गुरुवार को बर्दवान सदर एसडीपीओ (साउथ) जमालपुर थाना ओसी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने कंट्री बोट से नदी के आसपास के इलाकों का दौरा किया. इस दिन दामोदर नदी के आसपास के गांव शियाली, कोरा, माठ शियाली, मोहनपुर, सजा मान, उमरपुर आदि गांव का मुआयना किया गया.
मुख्य रूप से नदी के बढ़े जलस्तर के कारण किस किस गांव में कितने लोग प्रभावित हुए हैं यह जानने के लिए तथा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान यानी शिविरों में ले जाने, कंट्रोल रूम खोलने के साथ सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के लिए यह दौरा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है