दुर्गापुर.
शहर के वार्ड 14 के अधीन कालीतला स्थित काली मंदिर में बीती रात लाखों रुपये के गहने और दानपात्र से नगद चोरी हो गये. बुधवार खबर इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. सूत्रों की मानें, तो बेनाचिटी के कालीतला इलाके में वर्षों पुराना काली मंदिर है, जहांहर रोज इलाके के लोग पूजा करने आते हैं. मंदिर के पुरोहित विभाष बनर्जी ने बताया कि मंगलवार देर संध्या मां का आरती करने के बाद मंदिर बंद कर घर चला गया था. बुधवार सुबह मंदिर की सफाई करने पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट में लगा ताला टूटा है. लुटेरों ने काली मां के शरीर में लगे सीने के सारे जेवर चुरा लिए है वर्तमान समय में गहनों की कीमत करीब 50 लाख रुपए की होगी. इसके साथ एवं दान पेटी में रखे रुपया, कांसा एवं पीतल के बर्तन भी गायब है. इससे पहले भी इस मंदिर से आभूषण, पैसे और बर्तन चोरी हो चुके हैं.हालांकि पुलिस चोरी पर नकेल कसी है, लेकिन चोरी बंद नहीं हुई है. मंदिर में बार-बार ऐसी दुस्साहसिक चोरी कौन कर रहा है? पुलिस को इसकी जांच कर दोषियों को सजा देनी होगी. इस बारे में पूर्व पार्षद व दुर्गापुर नगर निगम नगर प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि घटना की शिकायत थाने में की गयी है. उम्मीद है, पुलिस जल्द ही आरोपियों को धर-दबोचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है