24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक मित्र ने मृतक के खाते से उड़ाया कृषक-बंधु भत्ता

शेख जहीरुल ने बताया कि गत 20 जून को किसान मंडी से फोन कर बताया कि क्या आप शेख माहिद बोल रहे हैं.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर रायना थाने की पुलिस जांच में जुटी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना इलाके के पलासन गांव में एक मृत व्यक्ति के बैंक खाते से कृषक बंधु का भत्ता उड़ाने का आरोप पीड़ित परिवार ने सीएसपी एजेंट यानी बैंक मित्र पर लगाया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मृतक के पुत्र शेख जहीरुल ने जिला एसपी से शिकायत की. फिर मामले की जांच में रायना थाने की पुलिस लग गयी है. शेख जहीरुल ने बताया कि गत 20 जून को किसान मंडी से फोन कर बताया कि क्या आप शेख माहिद बोल रहे हैं. बताया कि नहीं, मैं उनका नाती बोल रहा हूं. यह भी बताया कि दादू का काफी पहले इंतकाल हो चुका है. उन्होंने तीन दिन बाद समस्त कागजात लेकर आने को कहा. मैं अपने वालिद के साथ वहां पहुंचा, तो उन लोगों ने कहा कि सरकारी फंड वापस करना होगा. मैंने कहा कि मृतक के रुपये उनके खाते से कैसे निकल गये. हमलोगों को कुछ नहीं पता. फिर हमलोगों को बैंक जाने को कहा गया. वहां जाने पर बैंक मैनेजर ने हमलोगों को रुपये वापस करने का दबाव दिया. हमलोगों ने उनसे खाते का स्टेटमेंट मांगा, तो बैंक मैनेजर ने पहले कुछ भय दिखाने की कोशिश की. फिर उन्होंने स्टेटमेंट दिया, तो हमलोगों ने देखा कि प्रति माह ही भत्ते का रुपया दादू के खाते से एसबीआइ के पलासन शाखा इलाके से निकाला हुआ था. जिस व्यक्ति को मरे चार वर्ष हो गये हैं, उसके खाते से कैसे रुपये निकल गये. जांच-पड़ताल में पता चला कि जिस व्यक्ति ने इस खाते से रुपये निकाले थे, वह हमारे ही गांव के पश्चिमपाड़ा के बाशिंदा है. घेरे जाने पर उसने तीन अगस्त तक रुपये देने को कहा है, पर हमलोगों ने रुपये लेने से इनकार कर दिया है. जिस तरह खाते से रुपये निकले हैं, उन रुपयों को खाते में ही जमा करना होगा. वहीं, पुलिस को हमलोगों ने साफ कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel