27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर का मजदूर राजस्थान से रहस्यमय ढंग से हुआ लापता

23 जुलाई को परिजनों से आखिरी बार हुआ था संपर्क, कहा था- लौट रहा है घर

दुर्गापुर. बीते जुलाई में दुर्गापुर से काम करने के लिए राजस्थान गया श्रीमंत माल (41)नामक मजदूर वहां से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. श्रीमंत दुर्गापुर के फरीदपुर ग्राम के तमला से लगे छातिमतला का रहनेवाला है. परिजनों की शिकायत पर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गयी है. उसके बाद पुलिस, श्रीमंत के घर पहुंची एवं पूछताछ करते हुए जांच में लग गयी है. पर अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. क्या है मामला : पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जुलाई में श्रीमंत तमला इलाके के काशी सिंह नामक व्यक्ति के साथ दुर्गापुर से राजस्थान के कोटारी इलाके में रसोइया का काम करने गया था. आरोप है कि राजस्थान में उसे रसोइया का काम कराने के अलावा दूसरा काम कराया जा रहा था. 23 जुलाई को परिजनों से आखिरी बार उसका फोन पर संपर्क हुआ था, तब श्रीमंत ने कहा था कि वह घर लौट रहा है. पर फिर उसकी घर-वापसी नहीं हो पायी. परिजनों ने संपर्क करने पर उसका फोन लगातार बंद आ रहा है. संपर्क ना होने से परिवार चिंतित है. सोमवार को परिजनों ने दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची. बेटी स्वास्तिका रुईदास ने कहा है कि पिता ने आखिरी बार 23 तारीख को फोन किया था. कहा था कि वह घर लौट रहे हैं. तब से पिता का कोई पता नहीं चला है. जिससे परिवार के लोग हैरान हैं. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी गयी है. वार्ड के संयुक्त संयोजक माणिक रुईदास ने कहा कि काशीनाथ सिंह नाम का एक व्यक्ति श्रीमंत राजस्थान में अपने बड़े भाई की कंपनी में रसोइया के रूप में काम करने के लिए ले गया था. श्रीमंत की अपने परिजनों से अंतिम बार गत 23 जुलाई को फोन पर बातचीत हुई थी. पर उसके बाद वह लापता हो गया. 10 दिनों बाद वह आज तक घर नहीं लौट पाया है. इससे परिवार के सदस्य परेशान हैं. रिश्तेदारों के अनुसार हमने काशीनाथ सिंह से संपर्क किया और उन्होंने भी कहा कि श्रीमंत से संपर्क नहीं हो पाया है. जिससे वह भी चिंतित हैं. राजस्थान के कोटारी पुलिस को सूचित किया गया है. इस बारे में दुर्गापुर थाना की पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel