पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बास कोपा टोल प्लाजा के पास गुरुवार को प्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान एक बाइक रैली भी निकाली गयी. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घोरूई, बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक ने कहा कि पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शमिक भट्टाचार्य कांकसा पहुंचे इसलिए इनका स्वागत किया गया. इस दौरान एक बाइक रैली भी निकाली गयी. हालांकि शमिक भट्टाचार्य ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. शुक्रवार को दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पूर्व इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दुर्गापुर रवाना हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है