बांकुड़ा.
बिष्णुपुर अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिन बाद फिर यौन दुराचार की घटना हुई. जिले के इंदास थाना क्षेत्र में एक अबोध बच्ची(तीन वर्ष) से यौनाचार करने के बाद उसका वीडियो बना कर आरोपी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. इसके वायरल होने पर पीड़ित परिवार को बेटी से हैवानियत का पता चला और फिर उसकी शिकायत पर इंदास थाने में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने करीब तीन माह पहले की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. इसके वायरल होते ही पीड़िता के परिवार को पता चला और फिर उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया. सोमवार को बिष्णुपुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोप को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. इंदास थाने में शिकायत करने गये पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले बच्ची के गुप्तांग पर चोट के निशान देखे थे. पर बच्ची कुछ कह नहीं सकी, तो परिवार को लगा कि शायद उसे चोट लग गयी होगी. इसलिए ध्यान नहीं दिया. बीते दिनों सोशल मीडिया में बच्ची से यौनाचार का वीडियो सोशल मीडिया में देखने पर परिवार का शक गहरा गया. रविवार को पीड़ित परिवार की शिकायत पर इंदास थाने में केस दर्ज कर उसी रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से हवालात में पूछताछ की जा रही है. इस बीच, पीड़ित बच्ची का बिष्णुपुर जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो से जुड़ी व अन्य संबद्ध धाराएं लगा कर पुलिस पड़ताल में लग गयी है. पीड़िता के परिवार ने आरोपी को त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी साबित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.ध्यान रहे कि बीते शुक्रवार को बिष्णुपुर में अपनी जमीन पर धान रोपते समय एक आदिवासी लड़की से रेप किया गया था. गंभीर हालत में पीड़िता को नजदीकी बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता के परिवार की शिकायत पर बिष्णुपुर थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा गुरुवार को बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में ही अपने गांव से सटे खेत में धान की भूसी काट रही महिला (33 वर्षीय) को अकेली देख कर उसके पास तीन स्थानीय युवक गये और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है