आरपीएफ ने यात्री को मौत के मुंह से खींच निकाला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा एक यात्री को ट्रेन के बीच ट्रैक पर गिरने से बचाया गया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 08:30 बजे, बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-02 से ट्रेन संख्या 18027 खड़गपुर-आसनसोल मेमू को सुरक्षित रूप से गुजरने के दौरान, आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल बबन बाउरी ने देखा कि एक व्यक्ति अचानक फुटओवर ब्रिज से आया और उसने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सका और चलती ट्रेन और प्लेटफार्म गैप के बीच में गिर गया.
आरपीएफ ने दिखाया साहस और सूझबूझ: स्थिति को देखते हुए, आरपीएफ कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी एएसआइ वीपी सिंह और लेडी कॉन्स्टेबल जी विश्वास ने ट्रेन के ड्यूटी ट्रेन मैनेजर को इशारा करके उक्त ट्रेन को रोकने में सफलता पायी. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारी कांस्टेबल ए कुमार और कांस्टेबल बी बाउरी ने अपनी जान की परवाह किये बिना उसे ट्रेन के प्लेटफार्म गैप से हटाया और “ऑपरेशन जीवन रक्षा ” के मद्देनजर उसे मौके पर सुरक्षित रूप से बचाया.इलाज के बाद सुरक्षित घर लौटे यात्री
पूछताछ करने पर पता चला कि उस व्यक्ति का नाम राधाकांत दुले (40) है, जो बांकुड़ा जिले के सिमलापाल थाना इलाके का निवासी है और उसने बताया कि वह उपरोक्त ट्रेन से आसनसोल जाने वाला था. इसके बाद उसे उसके मित्र के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के उपरोक्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा इलाज के लिए बांकुड़ा स्वास्थ्य इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया. बाद में रेलवे डॉक्टर द्वारा किये गये इलाज के बाद वह अपने मित्र के साथ घर चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है