22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया के कई हिस्सों में मलेरिया और हैजा का प्रकोप, अस्पताल में दर्जनों भर्ती

वहां 30 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनमें से 19 लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी लोगों का घर में ही उपचार चल रहा है.

प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें कर रहीं कैंप

पुरुलिया. जिला के कई हिस्सों में इन दोनों मलेरिया व हैजा से ग्रस्त 50 से अधिक मरीज अस्पताल में दाखिल हैं, जबकि अन्य कई रोगियों का घर में ही इलाज चल रहा है. जिला के बांदवान प्रखंड क्षेत्र में इन दिन 29 से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित हैं, जिनमें अधिकतर लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि बाकी का इलाज घर में ही चल रहा है. साथ ही जिला के बलरामपुर प्रखंड इलाके के कई गांवों में हैजा का प्रकोप है. वहां 30 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनमें से 19 लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी लोगों का घर में ही उपचार चल रहा है.

जिला प्रशासन ने फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी लगातार प्रखंड विकास अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं. कई प्रभावित इलाकों का अधिकारियों ने दौरा भी किया है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आकाश विश्वास ने बताया कि बारिश होने से आजकल मलेरिया व हैजा का प्रकोप है. अलबत्ता, स्थिति अभी नियंत्रण में है. सभी स्थानों पर कीटनाशक दवाएं छिड़की जा रही हैं. जिन स्थानों पर हैजा फैला है, वहां कुछ चापाकलों को बंद कर दिया गया है.

टैंकर से स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है. प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम कैंप करके मरीजों का इलाज कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel