23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में विश्व ओआरएस दिवस पर विशेष अभियान का समापन

विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू और एल्केम के सहयोग से शहर में एक महीने से चल रहे विशेष अभियान का मंगलवार को समापन किया.

आसनसोल.

विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू और एल्केम के सहयोग से शहर में एक महीने से चल रहे विशेष अभियान का मंगलवार को समापन किया. इस अभियान के तहत लोगों को एक लाख रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक निःशुल्क बांटे गये.

हाइड्रेशन पर विशेष जोर

अभियान का उद्देश्य मानसून में पानी से संबंधित बीमारियों और कमजोर प्रतिरक्षा के जोखिम को देखते हुए सुरक्षित और प्रभावी हाइड्रेशन के बारे में जागरूकता फैलाना था. रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पारंपरिक ओआरएस से अलग है, क्योंकि यह पहले से तैयार होता है और इसे पानी में मिलाने की आवश्यकता नहीं होती. यह डब्ल्यूएचओ मानकों के अनुसार निर्मित है और साफ टेट्रा पैक कार्टन में उपलब्ध कराया गया.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का संदेश

टेट्रा पैक साउथ एशिया के मार्केटिंग डायरेक्टर सौरभ सिन्हा ने कहा कि हाइड्रेशन एक साधारण आदत है, जिसका स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि लोगों तक रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पहुंचाकर उन्हें और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए तैयार करना लक्ष्य है. अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए रेडियो, सोशल मीडिया और जमीनी जागरूकता गतिविधियों का सहारा लिया गया.

सभी उम्र के लोगों के लिए लाभकारी

रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक विश्वसनीय ब्रांडों जैसे हेलवुड (इलेक्ट्रोरश), केनव्यू (ओआरएसएल) और एल्केम (ओआरएस इंस्टा) द्वारा निर्मित हैं. इससे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आसानी से सुरक्षित तरीके से हाइड्रेटेड रह सकते हैं. टीएसएल फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य की शुरुआत सही जानकारी और पहुंच से होती है और यह पहल समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel