दुर्गापुर. मवेशियों से लदे वाहन को रोक कर उसमें सवार लोगों को सरेआम पीटने की घटना को लेकर शहर में राजनीति तेज हो गयी है. जो लोग पिटे थे, वे जेमुआ ग्राम के कुछ मुस्लिम युवक बताये गये हैं. शनिवार को भांगड़ के विधायक व आइएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी दुर्गापुर के जेमुआ ग्राम पहुंचे एवं पीड़ितों से मिल कर हमदर्दी जतायी. हमले की घटना की तीखी निंदा करते हुए पुलिस से एक हफ्ते के अंदर पिटाई करने के आरोपी भाजयुमो नेता पारिजात गांगुली को गिरफ्तार करने की मांग की, हमले की घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है. घटना को लेकर नौशाद ने दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को उनकी चुप्पी के लिए घेरा. पुलिस से मांग की कि हमले के मुख्य आरोपी को हफ्तेभर के अंदर दबोचना होगा. इस बाबत पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ किसान खेती के लिए पशु बाजार से गाय ला रहे थे. तभी उद्दंड भाजपाइयों ने उन किसानों को दुर्गापुर में रोक कर पीट दिया. उनके हाथ-पैर बांध कर उठक-बैठक कराने की बात भी सामने आयी है. पीड़ितों की शिकायत पर कोकओवन थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है. ज्ञात रहे कि बीते गुरुवार को दोपहर जेमुआ ग्राम के कुछ लोग पशु बाजार से गाय खरीद कर पिकअप वैन में लाद कर दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के गैमन ब्रिज इलाके से गुजर रहे थे. तभी भाजयुमो नेता पारिजात गंगोपाध्याय के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ताओं ने वाहन रोक कर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए उन लोगों को पीट दिया. बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिससे शहर में हलचल मच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है