22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा : आरपीएफ ने मोबाइल चोर को पकड़ जीआरपी को सौंपा

आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर की ओर से मोबाइल फोन चुराते हुए आरोपी को पकड़ लिया और फिर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया.

बर्नपुर.

आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर की ओर से मोबाइल फोन चुराते हुए आरोपी को पकड़ लिया और फिर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. बर्नपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एके गोराई ने बताया कि 18183 टाटा – बीएक्सआर एक्सप्रेस बर्नपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 11:54 बजे पहुंची और लाइन क्लियर नहीं होने के कारण निर्धारित प्रस्थान समय से बाद भी थमी रही. दोपहर 12:38 बजे प्रस्थान के दौरान आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ऑन-ड्यूटी अधिकारी और कर्मचारी पीसी आरपीएफ बर्नपुर की देखरेख में जांच कर रहे थे.

उन्होंने जांच के दौरान एक व्यक्ति को जनरल कोच से एक यात्री का मोबाइल छिनताई करते हुये पकडा गया. उसने अचानक जनरल कोच के एक पुरुष यात्री से एक मोबाइल फोन छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था. जांच टीम ने उसे धर दबोचा. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान हरेराम सरकार (40) निवासी मुक्तारामपुर, पोस्ट- रामपारा चेचरा, जिला- दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में बताया. उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेन की खिड़की के पास बैठे या गेट पर खड़े यात्रियों से छिन्नताई करने को प्रयास कर रहा था.

जब उसने देखा कि एक पुरुष यात्री कॉल करते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है, तो उसने अचानक हाथ बढ़ाकर उसके हाथ से फोन छीन लिया. चलती ट्रेन से फोन जमीन पर गिर गया और उसने उसे डिस्प्ले में टूटा हुआ पाया गया. गिरने के कारण मोबाइल फोन की स्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गया. व्यक्ति ने मौके पर ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के एसआई/आरआर पाल ने, ओसी आरपीएफ बर्नपुर एके गोराई की देखरेख में, मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में, उपरोक्त आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया और जब्ती सूची तैयार कर संबंधित दस्तावेज तैयार किये. आरोपी के पास से जब्त चोरी के मोटोरोला मोबाइल फोन और संबंधित दस्तावेजों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आईसी / जीआरपीएस / एएसएन को सौंप दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ जीआरपीएस / एएसएन द्वारा धारा 304 (2) बीएनएस के तहत मामला संख्या 61 / 2025 दिनांक 14.07.2025 के तहत दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel