बीरभूम.
दीपक तले अंधेरा की कहावत जिले के दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड दो के टंकीतला इलाके में चरितार्थ हो रही है. यहां पेयजल की भारी किल्लत से स्थानीय लोग परेशान हैं. मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. विडंबना यह है कि जिस इलाके में पानी की विशाल टंकी है, वहां पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं. इलाके में नगरपालिका की विशाल जलटंकी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आठ से 10 दिन हो गये, उन लोगों को टंकी का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके खिलाफ लोगों ने सड़क अवरोध कर विक्षोभ जताया. सड़क पर ही बाल्टी समेत घर के बर्तन आदि रख कर प्रतिवाद जताया गया. इस घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना और तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के पार्षद किसी काम के नहीं है. आज 10 दिन होने को हैं, लेकिन इस इलाके में पेयजल की सप्लाई बंद है. उपयुक्त कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा है. नगर पालिका के खिलाफ इस दिन स्थानीय लोगों ने विक्षोभ जताया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित कर पथ अवरोध हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है