27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान विवि के बाहर एसएफआइ सदस्यों से पुलिस की धक्का-मुक्की

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर बर्दवान विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपने जाने के दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों और पुलिस के साथ जमकर झड़प और धक्का मुक्की के बाद समूचा परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर बर्दवान विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपने जाने के दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों और पुलिस के साथ जमकर झड़प और धक्का मुक्की के बाद समूचा परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. एसएफआइ संगठन के छात्र जब विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तो पुलिस संगठन के लोगों को रोकने लगी.

इस पर बहस शुरू हो गयी. इसके बाद झड़प के बाद धक्का-मुक्की के साथ ही समूचा परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. इस बीच, विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी भी छात्रों से मारपीट करने लगे. बेरहमी से निहत्थे छात्र-छात्राओं को पीटा गया. छात्र केवल शांतिपूर्वक अपना ज्ञापन कुलपति को सौंपना चाहते थे, पर पहले से ही गेट पर मौजूद पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उसके बाद पुलिस के समक्ष ही सुरक्षाकर्मियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया.

इसके कारण समूचे परिसर में उत्तेजना और तनाव फैल गई. इस दौरान छात्राओं ने इस हमले की तीव्र रूप से निंदा की है. एसएफआई नेताओं का आरोप था कि महिला छात्राओं पर पुरुष सुरक्षा गार्डों की आड़ में तृणमूल के बाहरी गुंडे मंगाए गए थे. जिन लोगों ने हमला चलाया वे तृणमूल के गुंडे ही थे. पुलिस मूक दर्शक बन कर देख रही थी. हम लोग अपनी मांगों को लेकर केवल ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे लेकिन यह एक षड्यंत्र के तहत हम लोगों पर हमला चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel