22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक की पिटाई से छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती

जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के संधिपुर इलाके में स्थित ‘अल अमीन ब्रिलिएंट एकेडमी’ नामक एक निजी स्कूल में बुधवार को तनाव की स्थिति बन गयी.

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के संधिपुर इलाके में स्थित ‘अल अमीन ब्रिलिएंट एकेडमी’ नामक एक निजी स्कूल में बुधवार को तनाव की स्थिति बन गयी. स्कूल में कक्षा ग्यारह की पढ़ाई के दौरान जीव विज्ञान के शिक्षक ने कथित तौर पर कई छात्राओं की पिटाई कर दी, जिससे अन्य छात्राएं घबरा गयीं और अस्वस्थ होकर बेहोश हो गयीं.

इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बेहोश छात्राओं को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी जैसे ही छात्राओं के अभिभावकों को मिली, वे स्कूल पहुंच गये और आरोपी शिक्षक को घेर लिया. स्कूल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी शिक्षक को वहां से निकालकर थाने ले गयी.

पहले भी मिल चुकी थी शिकायत

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक आलम पूर्व में भी इसी तरह की हरकत कर चुके हैं. छात्राओं ने पहले भी उनके खिलाफ हस्ताक्षरयुक्त शिकायत दी थी और उसे हटाने की मांग की थी. आरोप है कि इसी से नाराज होकर वह एक बार फिर कक्षा में गये और छात्राओं की पिटाई शुरू कर दी. इस दृश्य को देखकर अन्य छात्राएं भी सदमे में आकर बेहोश हो गयीं.

जांच में जुटी पुलिस, प्रबंधन मौन

पुलिस और स्कूल प्रबंधन की मदद से सभी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, आक्रोशित अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक आलम और उसकी पत्नी मासुमा आलम को स्कूल परिसर में ही बंधक बना लिया.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel