आसनसोल.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बुधवार रात को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में जीटी रोड किनारे कांकड़सोल के पास 44.260 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा. जिसमें नदिया जिला के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके का निवासी मानिक दास, मजडीहा नहाटा गांव का निवासी संजय सिकदार और तारक दास शामिल है. दो बड़े ट्रॉली बैग और एक बैग में सील किया हुआ 42 पैकेट गांजा लेकर यह तीनों डिलीवरी करने के जा रहे थे. जीटी रोड किनारे कांकडसोल में यह लोग एक पेड़ के नीचे किसी का इंतजार कर रहे थे. इतने में डीडी की टीम पहुंची और इन्हें पकड़ लिया. जांच के क्रम में यह गांजा बरामद हुआ. तीनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. जहां इनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और इन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार डीडी की टीम को इनके इलाके में आने की जानकारी पहले से मिल चुकी थी. जिसके आधार पर यह छापेमारी हुई. यह गांजा कहां से लेकर आये थे और कहां सप्लाई देना था? इलाके में इनके साथी कौन-कौन हैं? रिमांड अवधि के पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी. गौरलतब है कि हाल के दिनों में आसनसोल दुर्गापुर इलाके में नशे के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है, जिसके कारण नियमित अंतराल पर गांजा, हेरोइन, ब्राऊनसुगर आदि का अनेकों खेप पकड़ाया. काफी लोग गिरफ्तार भी हुए. बुधवार रात को इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिल गयी. 44.260 किलो गांजा के साथ नदिया जिला के तीन लोग पकड़े गये हैं. पुलिस पूरे तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के में जुट गयी है.हर माह पकड़ा जा रहा है गांजा, 31 जनवरी को पकड़ायी थी 230 किलो की बड़ी खेप
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके में हर माह औसत गांजा का एक खेप पुलिस पकड़ रही है. 19 जनवरी 2025 को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के बराचक इलाके में 25.845 किलों गांजा के साथ एक आसनसोल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 31 जनवरी 2025 को कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका गया. जिसमें से 230 किलो गांजा बरामद किया गया.
आसनसोल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. दो मार्च 2025 को कुल्टी थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बमना मोड़ के पास नदिया और मुर्शिदाबाद जिला के पांच पुरुष व पांच महिलाओं को 144 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था. एक जून 2025 को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी रानी मैदान में मुर्शिदाबाद के चार युवकों को 57.471 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. 15 जून 2025 को जामुड़िया थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर चांदा मोड़ के पास एक ट्रक को रोका गया. जिसमें से 94 किलो गांजा पकड़ा गया. ओडिसा और बर्नपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को 44.260 किलो गांजा के साथ नदिया जिला के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है