पुरुलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्गापुर से वर्चुअली पुरुलिया जिले को 3115 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दिन प्रधानमंत्री ने वर्चुअली 1960 करोड़ की लागत से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना 15 मार्च 2030 तक पूरी होने का दावा किया गया है एवं इससे बहुत कम खर्च में पुरुलिया जिला के लोगों को रसोई-गैस उपलब्ध होगी. इसके अलावा पुरुलिया कोटशिला दोहरी रेललाइन का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी लागत 394 करोड़ बतायी गयी है. इस रेल लाइन का दोहरीकरण होने से पुरुलिया से हावड़ा झारखंड के बोकारो धनबाद लोग आसानी से यातायात कर पायेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री ने डीवीसी के रघुनाथपुर थर्मल पावर परियोजना के फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का भी उद्घाटन किया. इससे एक ओर इलाके में प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जायेगा, तो दूसरी ओर इस प्रक्रिया के माध्यम से जो सामग्री उत्पन्न होंगी, वो सीमेंट के कार्य में लगायी जायेगी. इस परियोजना में 761 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. रघुनाथपुर थर्मल पावर परियोजना स्थल पर इस दिन विधायक नदियार चांद बाउरी, रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी विवेक पंकज, परियोजना के प्रमुख रवींद्र कुमार श्यामल के अलावा अन्य अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रधानमंत्री के इन परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास होने से जिला में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार मिलने का दावा विधायक नदियार चांद बाउरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है