22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएसटीपीएस अंडाल में ‘रन फॉर डीवीसी’ आयोजित

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसटीपीएस, अंडाल में "रन फॉर डीवीसी " नामक एक उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान दौड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

अंडाल.

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसटीपीएस, अंडाल में “रन फॉर डीवीसी ” नामक एक उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान दौड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, अधिकारियों, उनके परिजनों तथा स्थानीय युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, टीम भावना को सुदृढ़ करना, तथा डीवीसी की गौरवशाली यात्रा व देश के ऊर्जा क्षेत्र एवं सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान को सम्मानित करना था,

दौड़ की शुरुआत डीएसटीपीएस प्लांट गेट से हुई और लगभग1किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिभागी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचे और पुनः वापस लौटे इस दौरान “डीवीसी अमर रहे” के नारों के साथ प्रतिभागियों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता को दर्शाया दौड़ सुबह के समय प्रारंभ हुई और इसमें डीवीसी के 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,

इस दौड़ का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख राम प्रवेश साह द्वारा किया गया, जिनके साथ वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) सुधीर कुमार व्यास,सुखदेव खान (आईएचएएम) एस. पांडा, डीजीएम (एचआर) श्रीकांत गेदाला, सीआईएसएफ के डेपुटी काॅमाडेंट सोहेल राफ़ात राजेश लायक बाबलू घोष संजुलता समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे,

इस अवसर पर श्री साह ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में प्रोत्साहित करना है नियमित रूप से कम से कम आधा घंटा दौड़ना न केवल रक्तचाप को नियंत्रित करता है बल्कि हृदय रोग जैसी बीमारियों से भी बचाव करता है यह पहल मोटापा, तनाव, चिंता व आलस्य जैसी समस्याओं से निपटने का एक प्रभावी माध्यम है,

कार्यक्रम का आयोजन एवं समन्वय डीजीएम (एचआर) श्रीकांत गेदाला के नेतृत्व में किया गया इसमें प्रबंधक (सीएसआर) मोहम्मद शमीम अहमद, अनिर्बन पाल, आकांक्षा राज, सुमित चक्रवर्ती तथा पंकज लोचन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई इस अवसर पर डीवीसी के सभी 330 स्थायी कर्मचारियों को डीवीसी लोगो युक्त टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की गई तथा प्लांट परिसर में कार्यरत लगभग 2000 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए,

रन फॉर डीवीसी ” कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास था, बल्कि इसने डीवीसी की सामूहिक पहचान, अनुशासन और भविष्य की दिशा में एकजुट प्रतिबद्धता को भी दर्शाया इस आयोजन से डीवीसी परिवार के भीतर संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ किया और एक सशक्त एवं उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel