बोलपुर.
बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार में प्रस्तावित देउचा पचामी कोयला खनन परियोजना के खिलाफ सोमवार को बोलपुर में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी में पार्टी नेता, कैडर व खनन कार्य से जुड़े लोग शामिल हुए. मोहम्मद सलीम ने साफ कहा कि देउचा पचामी में कोयला खनन के नाम पर भ्रष्टाचार व धांधली का खेल चल रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. तत्काल कोयला खनन का कार्य बंद होना चाहिए. कृषकों व किसानों को फसलों का उपयुक्त मूल्य देना होगा, 100 दिनों का काम अविलंब बहाल करना होगा.केंद्र सरकार की श्रम संहिता को निरस्त करना होगा, कल कारखाना कर रोजगार देने पर बल देना होगा. साथ ही देश व समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखना होगा. इस दिन विरोध रैली में पोलितब्यूरो सदस्य राम चंद्र डोम व अन्य जिला नेता व कैडर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है