आये दिन हादसों में हताहत होते हैं लोग, दिनोदिन बढ़ती जा रही नाराजगी रानीगंज. रानीगंज शहर की सड़कें इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. जगह-जगह गहरे गड्ढे, और धूल-मिट्टी के अंबार से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. रानीगंज के मुख्य मार्गों जैसे नेताजी सुभाष रोड, दालपट्टी रोड, पी.एन. मालिया और रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहनों को चलने में दिक्कत आ रही है. दोपहिया वाहन और टोटो अक्सर पलट जाते हैं, जिससे लोग चोटिल भी हो रहे हैं. छात्रों को परेशानी और दुर्घटना का खतरा ः पी.एन. मालिया स्थित सियारसोल राज हाई स्कूल के सामने की स्थिति तो और भी दयनीय है.सड़कों पर जमा बारिश का पानी छात्रों के लिए मुसीबत बन गया है. गड्ढों से उछलने वाले पानी के छींटे उनके स्कूल ड्रेस को गंदा कर देते हैं, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है.साथ ही, इन गड्ढों के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों की शिकायत, निगम की बेरुखी ः स्थानीय लोगों ने कई बार सड़कों की मरम्मत के लिए शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. यह स्थिति पिछले काफी समय से बनी हुई है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है. सड़कों की बदहाली के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि गड्ढों से उड़ने वाली धूल और गंदगी से पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है. इस गंभीर समस्या पर जब नगर निगम से बात की गई, तो उनका कहना था कि यदि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश नहीं हुई, तो इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. हालांकि, लोगों को इस आश्वासन पर भरोसा नहीं है, क्योंकि वे कई सालों से केवल वादों पर ही जी रहे हैं. रानीगंज में सड़कों की बदहाली एक गंभीर चिंता का विषय है, और इसके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है