23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इच्छापुर पंचायत में बन रहा ग्रामीण बाजार, पूरी होगी मांग

दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के इच्छापुर पंचायत की ओर से एक ग्रामीण बाजार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. बाजार का निर्माण शुरू होते ही गांव के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है, क्योंकि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के इच्छापुर पंचायत की ओर से एक ग्रामीण बाजार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. बाजार का निर्माण शुरू होते ही गांव के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है, क्योंकि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी. पंचायत द्वारा 24 पक्के स्टॉल वाली दुकानें बनाई जा रही हैं.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार और सुविधा

पंचायत सलाहकार और पूर्व पंचायत प्रधान उज्ज्वल मंडल ने बताया कि इच्छापुर गांव के लोग लंबे समय से एक स्थायी बाजार की मांग कर रहे थे. पंचायत की ओर से 24 पक्के दुकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है. यह कार्य पांडवेश्वर के बीडीओ और स्थानीय विधायक के सहयोग से संभव हो पाया है.

उन्होंने बताया कि बाजार के निर्माण में करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे. स्टॉल बनने के बाद न सिर्फ स्थानीय लोगों को खरीदारी में सहूलियत होगी, बल्कि कई लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

शहरी स्वरूप ले रहा इच्छापुर, बाजार से मिलेगा नया रूप

स्थानीय सूत्रों के अनुसार इच्छापुर क्षेत्र दुर्गापुर शहर से सटा हुआ है और यह इलाका अब धीरे-धीरे शहरी स्वरूप ले चुका है. गांव में बड़ी इमारतें, पक्की और चौड़ी सड़कें बनने से विकास की गति तेज हुई है. बावजूद इसके बाजार न होने से लोग अब तक असुविधा झेलते आ रहे थे. ग्रामवासी निताई गराई ने बताया कि एक समय गंगा टोला इलाके में हाट लगता था. लेकिन सड़कें चौड़ी और व्यस्त होने के कारण वहां हाट लगना बंद हो गया था. इसके बाद लोगों को 10 से 12 किलोमीटर दूर दुर्गापुर या उखड़ा जाना पड़ता था.

अब इच्छापुर में ही पक्के बाजार का निर्माण होने से लोगों को अपने गांव में ही सुविधाएं मिलेंगी. ग्रामवासियों ने पंचायत और प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel