सिख वेलफेयर सोसाइटी व सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का होगा साझा आयोजन आसनसोल. सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संयुक्त बैठक सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा के आसनसोल स्थित कार्यालय में हुई. इसमें तय हुआ कि आगामी 14 जून को रबींद्र भवन में सिख स्टूडेंट एक्सेलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम होगा. बैठक में सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा, सचिव रणजीत सिंह देवल, मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह तथा आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह, कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक के संबंध में प्रधान जगदीश सिंह एवं कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि इस वर्ष भी सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्थानिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से सिख एक्सीलेंस अवॉर्ड के अंतर्गत सिख स्टूडेंट अवॉर्ड 2024 और 2025 एक साथ आयोजित करने जा रही है. यह आयोजन 14 जून को आसनसोल के रविंद्र भवन में किया जायेगा. धर्मप्रचार कमेटी जमशेदपुर की तरफ़ से सिख मार्शल आर्ट गतका और गुरु तेग बहादुर जी पर बनी कश्मीर पर फ़िल्म भी दिखाई जायगी. उन्होंने आगे बताया कि जिन सिख विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. झारखंड के धनबाद से लेकर कुमारध्रुवी, आसनसोल, बर्दवान तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. कक्षा 10 वीं और 12वीं में 80 फीसदी से अधिक अंक तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सिख छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जो बच्चे खेल, या किसी अन्य क्षेत्र में सिख उपलब्धियों के साथ नाम कमा चुके हैं. उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. सभी छात्र 5 जून तक आवेदन फॉर्म भरकर हमारे सदस्यों को जमा कर दें. इसके बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट सिख शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा. जिनमें सिंह इज किंग, ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बेबे नानकी अवॉर्ड और कौम दे हीरे अवॉर्ड शामिल हैं. इस बार 2024 और 2025 के दोनों वर्षों के मेधावी छात्रों को एक ही मंच पर पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है