प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, दो लोगों को पकड़ पुलिस ले गयी थानेआसनसोल. शहर के सेंट्रम मॉल में अराजक तत्वों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जम कर तांडव मचाया. दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी, जिससे माॅल के कर्मचारियों व अन्य ग्राहक आतंकित हो गये. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने माॅल के पार्किंग में उत्पात मचाया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूत्रों के अनुसार यह घटना सोमवार देर शाम की है. जब कुछ युवकों ने सेंट्रम माॅल में ही दूसरे कुछ युवकों से मारपीट शुरू कर दिया. हमलावर 10 – 12 की संख्या में थे. उनके हमले में दो युवको के सिर भी फट गये. यह घटना भीषण हिंसा का रूप ले सकती थी. इनमें से दो हमलावरों को लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस को भी सौंपा गया. बताया गया कि हमलावर आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं. हालांकि इस घटना में भी शिकायत दर्ज नहीं हुयी. बाद में आपसी सहमति से मामले को सलटाया गया. सूत्रों की माने तो अराजक तत्वों का यह समूह अक्सर यहां इस तरह की घटनाओंं को अंजाम देते है.अभी कुछ दिन पहले ही एक युवती से मारपीट की गयी थी. साधारण लोग लोक-लाज और कानूनी पचड़े के कारण शिकायत करने नहीं जाते हैं, शिकायत न मिलने के कारण बात कर पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है