पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के कांकसा सरकारपाड़ा में अपनी मामी के यहां जाकर अलमारी से बेशकीमती गहने चोरी करने के आरोप में भांजी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. घर की अलमारी के लॉकर से सोने के जेवर चोरी होने की घटना के बाद मामी की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. इस क्रम में आरोपी भांजी स्वरूपा दत्त व उसके साथी संदीप दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि स्वरूपा दत्त को बुदबुद थाना क्षेत्र और उसके साथी संदीप को विष्णुपुर से दबोचा गया. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि गत 12 जुलाई को स्वरूपा दोस्त संदीप के साथ अपनी मामी के घर सरकारपाड़ा गयी थी. दोनों ने मिल कर मामी के घर की अलमारी से बहुमूल्य गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बाद में चोरी की घटना का पता चलते ही मामी ने तत्काल कांकसा थाने में शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में लग गयी और घटना के 48 घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है