दाउदनगर.
संसा रोड में अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित छह दुकानों में चोरी की घटना घटी है. ये सभी दुकानें नाश्ता का होटल है. चोरों ने दुकानों में रखे सामान सहित हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. किसी की दुकान से मिक्सी तो किसी की दुकान से बर्तन और रिफाइन, खुदरा पैसा सहित कई प्रकार के सामानों की चोरी हुई है. होटल दुकानदार संजय प्रसाद, बिगन प्रसाद, रंजन प्रसाद, उपेंद्र यादव, अमित कुमार, रंजन कुमार की दुकानों में चोरी की घटना घटी है. दुकानदारों ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि किसी के बक्सा का ताला टूटा हुआ है, तो किसी के स्टोर का ताला टूटा है तो किसी का बर्तन गायब है. दुकानदारों ने बताया कि रविवार को कोर्ट बंद था, इसलिए अधिकांश दुकानें बंद थी. शनिवार की रात्रि में लोग दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे. जब सोमवार की सुबह दुकान खोलने आये तो चोरी की घटना का पता चला. इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है