बोलपुर.
जिले के बोलपुर शांति निकेतन थाना क्षेत्र के तालतोर इलाके के बोलपुर आमोदपुर सड़क के किनारे एक होम स्टे ’मां अपार्टमेंट’ में शांति निकेतन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर उक्त होम स्टे से देह व्यापार से जुड़ी छह युवतियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में पुलिस ने होम स्टे के मैनेजर और मालिक को भी गिरफ्तार किया. सभी अभियुक्तों को सोमवार को बोलपुर अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि होम स्टे की आड़ में यहां देह व्यापार का कारोबार चलता था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि जो भी युवतियां पकड़ी गयीं हैं वे सभी इस होम स्टे की आड़ में देह व्यापार करती थीं. आरोप है कि यह सब होम स्टे के मैनेजर और मालिक की मिली भगत से हो रहा था. बोलपुर शांति निकेतन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसेनजीत चौधरी ने बताया कि सैकड़ों रजिस्टर्ड होम स्टे हैं. लेकिन इस तरह के अवैध होटल और होम स्टे भी काफी संख्या में बोलपुर शांति निकेतन इलाके में पनपे हैं जहां देह व्यापार जैसा कार्य हो रहा है. चूंकि शांति निकेतन टूरिस्ट स्थल है. बिना लाइसेंस वाले होटलों और होम स्टे के खिलाफ पुलिस के साथ मुहिम चलायी जायेगी. पुलिस ने होम स्टे को सील कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है