किरायेदार की बिल्ली मारती थी झपट्टा दुर्गापुर. ए जोन फांड़ी की पुलिस ने रविवार को बिल्ली झपटने को लेकर मकान मालिक और किरायेदारों के बीच हुए विवाद के बाद दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को उसी दिन दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया.
छह माह से चल रहा था विवाद पकड़े गये आरोपियों में बेनाचिटी के देशबंधु नगर निवासी असीम देवनाथ, प्रियंका देवनाथ और मोनी माला देवनाथ शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों किरायेदार देशबंधु नगर इलाके में एक मकान में रह रहे थे और पशुप्रेमी होने के कारण अपने घर में बिल्ली पाल रखी थी. बीते छह महीनों से बिल्ली को लेकर मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवाद चल रहा था. मकान मालिक का आरोप है कि किरायेदार अक्सर बिल्ली को खुला छोड़ देते थे, जो मकान मालिक और आसपास के लोगों को झपट्टा मारकर परेशान करती थी. इससे स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल बन गया था.बच्ची पर झपटने के बाद बिगड़ा मामला
गत एक अगस्त को किरायेदार की बिल्ली ने मकान मालिक की छोटी बच्ची को झपट्टा मारा. इस घटना के विरोध के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गयी. मकान मालिक ने बार-बार घर खाली करने की मांग की थी, लेकिन किरायेदार मानने को तैयार नहीं थे. अंततः मकान मालिक ने ए जोन फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने असीम देवनाथ और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है