24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमायुक्त को आदिवासी फोरम ने सौंपा ज्ञापन

सेल-आइएसपी में बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट के आसपास के आदिवासी ग्राम से युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फॉरम (आसनसोल दुर्गापुर) के सदस्यों ने लेबर कमिश्नर आसनसोल जॉन को ज्ञापन सौंपा.

आसनसोल.

सेल-आइएसपी में बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट के आसपास के आदिवासी ग्राम से युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फॉरम (आसनसोल दुर्गापुर) के सदस्यों ने लेबर कमिश्नर आसनसोल जॉन को ज्ञापन सौंपा. आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फॉर्म आसनसोल दुर्गापुर के अध्यक्ष गुरदास किस्कू ने बताया कि आईएसपी में वर्ष 2006 में एक बार आधुनिकीकरण हुआ था.

जिसमें आसपास के गांव के आदिवासी युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी. लेकिन उस समय के आधुनिकीकरण के दौर में भी स्थानीय आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं मिला. इस बार 2025 में दोबारा आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण का कार्य शुरू हुआ है. उनकी मांग है कि स्थानीय आदिवासी युवाओं को रोजगार दिया जाए. इस बाबत 20 अगस्त 2024 को पब्लिक सुनवाई के दौरान आईएसपी के अधिकारियों ने स्थानीय आदिवासी युवाओं के नाम की सूची लेकर आश्वासन दिया कि आधुनिकीकरण के कार्य में ठेका श्रमिक के रूप में आदिवासी युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. आईएसपी अधिकारियों ने बताया कि आधुनिकीकरण के कार्य में 12000 ठेका श्रमिकों की आवश्यकता होगी. जिसमें स्थानीय आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

उसके बाद कार्यपालक निदेशक ( मानव संसाधन) विभाग को स्थानीय युवाओं की सूची सौंप गई थी. लेकिन आईएसपी अधिकारियों की ओर से अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. इसके बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी के माध्यम से आईएसपी अधिकारियों को पत्र भेजा गया था. आज श्रमायुक्त आसनसोल जॉन को ज्ञापन दिया गया. उनकी मांग है कि राज्य सरकार सेल आईएसपी में आदिवासी युवाओं को ठेका कर्मी के रूप में रोजगार दिलाने में सहयोग करें. श्रमायुक्त ने आश्वासन दिया है कि उनके मांग पत्र को आईएसपी अधिकारियों तक अग्रसारित कर दिया जाएगा. मौके पर सूरज किस्कू, शिवानी हांसदा, मलती किस्कू, साजेन मरांडी, सुकू हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel