की गयी डीपीएल इलाके में पशु मालिकों पर हमले की निंदा दुर्गापुर. सोमवार शाम को शहर के बेनाचिटी के पांचमाथा मोड़ के पास जिला तृणमूल युवा संगठन की ओर से दुर्गापुर की संस्कृति, विरासत व सौहार्द पर खतरों के खिलाफ मानव बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में तृणमूल नेता व कार्यकर्ता व महिला समर्थक शामिल हुए. मौके पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दो नंबर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी, तृणमूल के युवा के जिलाध्यक्ष पार्थ देवाशी, युवा नेता राजू सिंह, पूर्व पार्षद रीना चौधरी, नूरुल हक सहित विभिन्न धर्म के लोगों ने मानव बंधन में हिस्सा लिया. सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ मानव बंधन बना कर भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की. श्री देवासी समेत अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है. दुर्गापुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कुछ मुस्लिम लोगों पर हमला किया. इससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगड़ रहा है. आपसी मेल-जोल व भाईचार खत्म हो रहा है. ऐसी घटना का शहर के लोग पुरजोर विरोध करते हैं. ध्यान रहे कि बीते दिनों डीपीएल इलाके में पशु मालिकों पर हमले के कुछ आरोपी पकड़े गये हैं. ऐसे तत्वों से बंगाल की संस्कृति व सौहार्द को खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है