आद्रा. रविवार सुबह आद्रा बेलमोरिया अस्थाई लेवल क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा टल गया, जब चीनी से भरा एक ट्रक गलती से रेलवे यार्ड में जा घुसा. इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन में अफरातफरी मच गयी.
कैसे हुई घटना
स्थानीय तथा रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे उत्तर प्रदेश से आ रहा चीनी से लदा एक बड़ा ट्रक बेलमोरिया अस्थायी लेवल क्रॉसिंग से होकर बांकुड़ा–आद्रा मुख्य रेल लाइन पार करते हुए सीधे यार्ड में जा घुसा. जैसे ही ट्रक चालक जोगिंदर कुमार को एहसास हुआ कि वह गलत रास्ते पर चला आया है, उसने आनन-फानन में ट्रक को वापस मोड़ने की कोशिश की. लेकिन पीछे करते समय ट्रक का चक्का मिट्टी में धंस गया. यह जगह रेल पटरी से महज कुछ ही फीट की दूरी पर थी. गार्डरेल न होने पर उठे सवाल: घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन की ओर से स्पष्ट लिख रखा गया है कि बिना अनुमति के रास्ता पार करना मना है. सामान्य तौर पर इस अस्थायी रास्ते पर रेलवे द्वारा गार्डरेल लगाया जाता था, लेकिन घटना के दिन वहां एक भी गार्ड मौजूद नहीं था. माना जा रहा है कि यही वजह रही कि ट्रक आसानी से रेलवे यार्ड में प्रवेश कर गया.आरपीएफ की कार्रवाई और चालक का बयान
खबर मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया. ट्रक तथा चालक को आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की. चालक जोगिंदर कुमार ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति ने उसे यह रास्ता आद्रा बाजार जाने के लिए बताया था. उसी जानकारी के आधार पर वह ट्रक लेकर यहां आया, लेकिन बाद में उसे समझ आया कि यह गलत रास्ता है. ट्रक को पीछे करते समय उसका पहिया मिट्टी में धंस गया और वह फंस गया.आरपीएफ सूत्रों के अनुसार रेलवे अधिनियम के तहत ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है