24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिटाई के मामले में दो और लोग गिरफ्तार

मुख्य आरोपी पारिजात गांगुली अभी भी फरार, तलाश में लगी है पुलिस

अब तक कुल छह लोग हो चुके हैं गिरफ्तारदुर्गापुर. कोकओवन थाने की पुलिस ने वाहन रोक कर मवेशी मालिकों की सरेआम पिटाई एवं छिनतई के मामले में सूरज सिंह (23) व राहुल कुमार बरनवाल(21) नामक दो और युवकों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. दोनों आरोपी एमएएमसी टाउनशिप के शिव मंदिर इलाके के निवासी हैं. उनके खिलाफ केस नंबर 101/25 के भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/117(2)/109(1)/303(2)/137(2)/324(4)/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अब तक लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जबकि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद मुख्य आरोपी पारिजात गांगुली पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसे दबोचने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सभी आरोपी भाजपा के समर्थक हैं. उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार की दोपहर बांकुड़ा के हाटसुरिया पशु हाट से दर्जनों गायें खरीद कर पिकअप वैन से दुर्गापुर के रास्ते अपने घर जेमुआ लौट रहे लोगों को गेमन ब्रिज के पास रोक कर भाजपाइयों ने पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए पीट दिया था और गायों को छुड़ा कर जंगल में छोड़ दिया. आरोप है कि उस दौरान वाहन चालक समेत मवेशी मालिकों की पिटाई की गयी थी. घटना के बाद शहर में हलचल मच गयी. घटना के कुछ देर बाद तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कोकओवन थाने में जाकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत की, तब केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को दबोचना शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel