वाहन का चालक फरार
पुरुलिया. शनिवार रात लगभग 3 बजे पुरुलिया–बड़ाकर राज्य सड़क पर रघुनाथपुर शहर के खुदीराम चौक के सामने एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसा. हादसे में तीन मवेशी कुचलकर मर गये और आसपास की तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी.कैसे हुआ हादसा
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार वाहन पुरुलिया से बड़ाकर की ओर जा रहा था. खुदीराम चौक के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी ने पहले तीन मवेशियों को कुचल डाला और फिर बगल की तीन दुकानों को तोड़ते हुए भीतर घुस गयी. घटना के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.पुलिस की कार्रवाई
सुबह स्थानीय दुकानदारों ने क्षतिग्रस्त दुकानों को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घातक वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना के समय वाहन में कितने लोग सवार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है