पुरुलिया.
जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक तो बदहाल सड़क, ऊपर से जलजमाव के खिलाफ स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर प्रतिवाद जताया. जिला के मानबाजार थाना क्षेत्र के मानबाजार से डियर पार्क तक का रास्ता लंबे समय से खराब है, जिस पर गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर गया है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह बेलडांगा गांव के समक्ष घंटाभर सड़क जाम कर दिया. उधर, जिला के काशीपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर-अनारा रास्ता के तालाझोड़ गांव के समक्ष भी स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर प्रतिवाद जताया. दोनों घटनाओं में स्थानीय लोगों का दवा है कि बीते तीन-चार माह से इन अहम रास्तों की हालत पतली है. बार-बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद सड़क की सुध नहीं ली गयी है. इसलिए ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग पर पथावरोध किया. दोनों घटनाओं की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को सड़क की जल्द मरम्मत का भरोसा दिया, तब अवरोध थमा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है