पुरुलिया.
जिला के मानबाजार थाना क्षेत्र के गोपाल नगर के घांसतोड़िया गांव में अपने पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक का नाम गौतम सिंह सरदार(32) बताया गया है, जिसका शव घांसतोड़िया गांव से कुछ दूर एक तालाब में पाया गया था. शव को ऑटोप्सी के लिए पुरुलिया सरकारी अस्पताल में भेज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी. इस क्रम में संदेह के आधार पर पुलिस ने गौतम सिंह की विधवा जोशना सिंह और उसके छोटे भाई उत्तम सिंह सरदार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस क्रम में आरोपी टूट गये और गौतम सिंह की हत्या में लिप्तता स्वीकार की. अंत्यपरीक्षण की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या के पहलू से मामले की छानबीन शुरू की. जोशना व उत्तम सिंह सरदार को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों गुनाब कबूल कर लिया. पुलिस के समक्ष दोनों आरोपियों ने कबूला कि उनके बीच नाजायज जिस्मानी ताल्लुकात रहे हैं. इसके लिए दोनों ने मिल कर अपने रास्ते से गौतम सिंह को हमेशा के लिए हटाने की साजिश रची और उसे अंजाम दे दिया. हत्या को अस्वाभाविक मौत का रूप देने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया गया था. शव के पोस्टमार्टम के प्राथमिक रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि गौतम सिंह सरदार की गला घोंट कर हत्या की गयी थी. उसके बाद मामले में गिरफ्तार देवर व भाभी को पुलिस ने मंगलवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में हवालात भेज दिया गया. उनकी जमानत अर्जी नामंजूर कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है