24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से भागी महिला को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

आरपीएफ पोस्ट-बांकुड़ा से मिली सूचना के बाद उस महिला का बेटा वैध दस्तावेज के साथ वहां पहुंचा.

बांकुड़ा. ‘ऑपरेशन डिग्निटी’ के तहत आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने घर से भागी महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया. – आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार गुरुवार शाम एलएसआइ अल्पना कुमारी व कांस्टेबल डी चक्रवर्ती को बांकुड़ा-छातना सेक्शन के बीच सेक्शन चेकिंग के दौरान एलसी गेट केए-101 पर ड्यूटी कर रहे गेटमैन से सूचना मिली कि एक महिला उस एलसी गेट के पास असहज ढंग से इधर-उधर घूम रही है. पीसी आरपीएफ पोस्ट के निर्देश पर उक्त अधिकारी व कर्मचारी छातना के ड्यूटी पर मौजूद कैंपिंग स्टाफ कांस्टेबल बी बाउरी के साथ तुरंत वहां पहुंचे और महिला से विनम्रता बातचीत की, तो पता चला कि वह घरेलू विवाद से अपने परिजनों को बताये बिना भाग आयी है. उसके बताये पते पर संपर्क कर परिजनों को महिला के भटक कर बांकुड़ा-छातना सेक्शन में आने की सूचना दी गयी. फिर वैध कागजात के साथ उन्हें आरपीएफ पोस्ट-बांकुड़ा बुलाया गया. फिर उस महिला को आरपीएफ पोस्ट में वहां की महिलाकर्मी की देखरेख में रखा गया. वहां जरूरी बुनियादी सुविधाएं दी गयी. आरपीएफ पोस्ट-बांकुड़ा से मिली सूचना के बाद उस महिला का बेटा वैध दस्तावेज के साथ वहां पहुंचा. उसके दस्तावेजों के सत्यापन और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उस महिला को ‘ऑपरेशन डिग्निटी’ के तहत उचित पावती के साथ बेटे को सकुशल सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel