24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कॉल सेंटर के जरिये विदेशियों को ठगने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

करया इलाके में अवैध तरीके से कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

करया इलाके में अवैध तरीके से कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम अरबाज अली खान (27), मोहम्मद अयन (25), मोहम्मद जफर खान (32), रहमत हुसैन, मोहम्मद सरफराज (30), मोहम्मद शहनवाज (28), आसिफ अली (29), अरशद अली (28), मोहम्मद जुबैर (29) और शेख समीर (25) बताये गये हैं.

ये सभी लोग करया, इंटाली, बेनियापुकुर एवं तपसिया इलाके के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि करया थानाक्षेत्र में स्थित एक ठिकाने पर एक शातिर गिरोह अवैध कॉल सेंटर चला रहा है. जिसके जरिये आये दिन विदेशी नागरिकों से मोटी रकम की ठगी की जा रही है. गुरुवार तड़के इनके ठिकाने पर तलाशी अभियान शुरू करने पर वहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार लोगों से 6 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 2 राउटर और कई दस्तावेज जब्त किये हैं. वे अबतक कितने विदेशी नागरिकों से कुल कितने रुपये ठग चुके हैं, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel