प्रतिनिधि, कल्याणी
सोमवार को नदिया जिले के धानतला थाना अंतर्गत बोहिरगाछी केकुलगाछी गांव से पांच बच्चों सहित 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में छह महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम फरजाना मोल्ला (25), नाजमीन मोल्ला (23), अदारी मोल्ला (24), रिक्ता मोल्ला (40), साथी मोल्ला (19), राबिया मोल्ला (40), समीम मोल्ला (25), मुराद मोल्ला (32), इकबाल मोल्ला (29) और अजीम मोल्ला (19) हैं.
ये सभी बांग्लादेशी नागरिक लगभग एक साल पहले एक भारतीय दलाल की मदद से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुस आये थे. इसके बाद गुजरात चले गये थे और सोमवार की सुबह अवैध रूप से बांग्लादेश वापस लौटने के इरादे से धानतला पुलिस थाना क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को ही उन्हें राणाघाट कोर्ट में पेश किया गया. धानतला थाने की पुलिस उस दलाल और उसके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, जिन्होंने इन नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है