नदिया. नदिया जिले में चार बच्चों सहित बांग्लादेश के 11 नागरिकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जिले के धनतला थाना क्षेत्र के बरनबेरिया निरालापाड़ा से मंगलवार को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग बांग्लादेश के खुलना जिले के बटियाघाटा पुलिस थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव के रहने वाले हैं.अधिकारी ने बताया कि उक्त सभी बांग्लादेशी दो साल पहले भारत में घुसे थे और अहमदाबाद में रह रहे थे. उन्हें तब पकड़ा गया जब वे नदिया सीमा के रास्ते बांग्लादेश वापस जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में धनतला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है