लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार तड़के छापामारी कर भांगड़ डिवीजन के अंतर्गत केएलसी इलाके में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें मूल आरोपी वदूद अहमद को भी पुलिस ने तिलजला थानाक्षेत्र में स्थित कुष्ठिया रोड से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 24 मोबाइल फोन, 22 कंप्यूटर, दो राउटर एवं 6 हैंडसेट जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि एक दिन पहले ही बुधवार तड़के लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस की तरफ से करया इलाके में अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि केएलसी इलाके में भी इसी तरह का एक गिरोह सक्रिय है जो विदेशी नागरिकों को फोन कर अवैध तरीके से उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं. इस जानकारी के बाद लालबाजार के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के केएलसी थानाक्षेत्र में स्थित हाथगछिया के जोध भीम रोड में एक इमारत की पहली मंजिल पर छापामारी कर वहां एक अन्य गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि अबतक उन्होंने कितने विदेशियों को ठगा है और ठगी की रकम क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है