कालीगंज उपचुनाव
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की कालीगंज विधानसभा सीट सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह उपचुनाव नदिया जिले में स्थित कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में होगा. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, इस एक विधानसभा सीट की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 18 से 20 कंपनियां तैनात की जायेंगी. बताया गया है कि जून महीने के पहले सप्ताह से ही इस क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू हो जायेगी. चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि कालीगंज विधानसभा के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी 2025 में अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था, जिसके कारण यह सीट रिक्त हो गयी थी. कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान होगा. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह के भीतर केंद्रीय सुरक्षा बल राज्य में पहुंच जायेंगे. यह भी बताया गया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार नसीरुद्दीन अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अभिजीत घोष को एक लाख 11 हजार से भी अधिक मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है