संवाददाता, कोलकाता
बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे 22 रोहिंग्याओं को बशीरहाट से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पिछले 10 वर्षों से भारत में रह रहे थे. हैदराबाद सहित देश के कई शहरों में वर्षों अपनी पहचान छिपा कर रहे ये सभी बांग्लादेश जाने की फिराक में थे. वहां से वे म्यांमार जाने वाले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के बशीरहाट के बादुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शायस्ता नगर के एक नंबर ब्लॉक के लबंग इलाके में इन लोगों को देख कर ग्रामीणों को संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची बादुरिया थाने पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जांच में कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ. पूछताछ में इन लोगों ने माना कि वे बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. इन 22 लोगों में पांच महिलाएं, चार पुरुष और 13 बच्चे हैं. बशीरहाट के एसपी हसन मेहदी रहमान ने शुक्रवार अपराह्न जारी बयान में बताया कि गिरफ्तार किये लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
वे कैसे भारत में आये और कहां-कहां रहे थे, इस बारे में जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है