27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोज वैली की 409 करोड़ की 30 संपत्तियों की होगी नीलामी

बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को कहा कि वह 27 जून को रोज वैली समूह की 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा, जिसका आरक्षित मूल्य 409 करोड़ रुपये होगा.

एजेंसी, नयी दिल्ली

बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को कहा कि वह 27 जून को रोज वैली समूह की 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा, जिसका आरक्षित मूल्य 409 करोड़ रुपये होगा.यह नीलामी कंपनी द्वारा अवैध योजनाओं के जरिये लोगों से जुटाई गयी धनराशि की वसूली के लिए की जायेगी.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सूचना में कहा कि नीलामी में शामिल होने वाली संपत्तियों में पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा और बिहार में स्थित इमारतें, भूखंड, फ्लैट, रिसॉर्ट, होटल और मनोरंजन पार्क वाली जमीनें शामिल हैं. इन संपत्तियों के लिए ऑनलाइन नीलामी 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच की जायेगी. इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 409.02 करोड़ रुपये आंका गया है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने सितंबर, 2023 में सेबी को रोज वैली की चुनिंदा संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू करने का निर्देश दिया था. पिछले साल नवंबर में भी सेबी ने रोज वैली समूह की 63.26 करोड़ रुपये की 27 संपत्तियों की नीलामी की थी. इससे पहले मई, 2024 में सेबी ने कंपनी की 8.6 करोड़ रुपये की 22 संपत्तियों की नीलामी की थी.

जून 2022 में सेबी ने निवेशकों के 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया की वसूली के लिए रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड और उसके तत्कालीन निदेशकों के बैंक खातों के साथ-साथ शेयरों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel