दुर्गापुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रैली में जमकर हमला बोला. ईरानी ने दुर्गापुर में कहा, पश्चिम बंगाल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं कि दुर्गा पूजा है और विसर्जन के समय सरकार ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होने दिया. पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे तुष्टीकरण की राजनीति करनी थी.
WATCH: Smriti Irani speaks on 'Durga Visarjan' while addressing a rally in Durgapur (WB).https://t.co/pKUl82d0lG
— ANI (@ANI) January 27, 2016
ईरानी ने रैली में आये हुए लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप मां दुर्गा के सच्चे भक्त हैं तो ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दें. मां दुर्गा का पश्चिम बंगाल सरकार ने अपमान किया है. जिसने मां दुर्गा का अपमान किया है और विसर्जन नहीं होने दिया है वैसी सरकार को दोबारा नहीं आने देना.