कल्याणी. गुरुवार की रात नदिया जिला के हांसखली थाने की विशेष टीम ने निमटोला बाजार चौराहे से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम फरीदा खातून (35) है. वह जेस्सोर की निवासी है. आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि महिला बांग्लादेशी नागरिक है. वह करीब आठ महीने पहले उत्तर 24 परगना के रास्ते भारत आयी थी. फिर वह मुंबई चली गयी थी. गुरुवार को आरोपी महिला भारतीय दलालों की मदद से अवैध रूप से बांग्लादेश लौटने के लिए हांसखली थाना क्षेत्र में पहुंची थी. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को उसे राणाघाट न्यायिक अदालत भेज दिया. हालांकि पुलिस इस घटना की जांच जारी रखे हुए है. घुसपैठिए के साथ कोई और भी भारत में आया था या नहीं और वह किस दलाल के माध्यम से भारत में आयी, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है