23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तारकेश्वर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रावण मास के पावन महीने में शिवालयों में रोज भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को तारकेश्वर धाम में भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा जिसने इस वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये.

जगह-जगह से आये लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रावण मास के पावन महीने में शिवालयों में रोज भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को तारकेश्वर धाम में भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा जिसने इस वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. तेज बारिश के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि नागपंचमी और तीज तक लाखों श्रद्धालुओं के और आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तारकेश्वर नाथ पर श्रद्धा, विश्वास और शांति के साथ बारह लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग ने कहा कि किसी को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस कर्मियों ने अट्ठारह घंटे तक ड्यूटी की. बारिश में भींगने से पच्चीस श्रद्धालु बीमार पड़े, जिन्हें मोबाइल एंबुलेंस से तत्काल तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, भीड़ के बीच खोये छह बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलवाया गया. एसडीओ विष्णु दास ने बताया कि हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की गयी है. जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन की देखरेख में ड्रॉप गेटों पर शेड, तेरह साढ़े तेरह कोस लंबे मार्ग पर रोशनी, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी. इतनी व्यापक तैयारी देख श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार की सराहना की.

सेवा में जुटे संगठन : इस बार सेवा कार्यों में श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति की भूमिका विशेष रही. अध्यक्ष दिनेश कुमार बिहानी और उनकी टीम ने तीन दिनों में करीब बीस हजार कांवड़ियों को भोजन कराया. भोजन तैयार करने के लिए आधुनिक इलेक्ट्रिक मशीनों का इस्तेमाल किया गया. वहीं नालिकुल के नटराज युवा संघ और हरिपाल स्थित विश्वनाथ सेवा समिति ने भी तन-मन से सेवा दी. इस बार का श्रावण केवल आस्था का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि श्रद्धालुओं के सहयोग का अनोखा उदाहरण बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel