हथियारों का जखीरा बरामद तीन बदमाश किये गये अरेस्ट
चाकदाह थाने की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्तौल, कारतूस और धारदार हथियार बरामद
प्रतिनिधि, कल्याणीपूजा से पहले नदिया जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार रात चाकदाह थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दारापुर के शीतलतला गांव में एक गोदाम में हथियार छिपाये गये हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और प्रियांशु विश्वास नामक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाला सुराग मिले. गोदाम की तलाशी में एक देसी 7 एमएम पिस्तौल, एक मैगजीन, चार राउंड कारतूस, एक बड़ी तलवार और एक धारदार हथियार बरामद हुए. पूजा से पहले साजिश का शक. पुलिस कर रही है गहन जांच: उसी सूत्र के आधार पर पुलिस ने और कार्रवाई करते हुए पीयूष दास और विक्रम देबनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. राणघाट थाने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ धपोला ने चाकदाह थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. चाकदाह थाने के प्रभारी आइसी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी चाकदाह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस अब यह जांच रही है कि क्या आरोपी पूजा से पहले जिले में अशांति फैलाने की योजना बना रहे थे या फिर बाहर से हथियार लाकर कहीं और सप्लाई करने की तैयारी थी. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है