23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज में डूबे शख्स ने पत्नी-बेटी की हत्या कर की खुदकुशी

जिले के चंदननगर इलाके में कर्ज में डूबे एक शख्स ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.

प्रतिनिधि, हुगली

जिले के चंदननगर इलाके में कर्ज में डूबे एक शख्स ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान बबलू घोष (62), उनकी पत्नी प्रतिमा (46) और बेटी पौषाली (13) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि उनके शव चंदननगर के कोलुपुकुर के गारेधर इलाके स्थित उनके आवास से देर रात करीब दो बजे बरामद किये गये. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बबलू घोष ने कई लोगों से कर्ज लिया था और उसे चुका पाने में असफल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

एक पुलिस अिधकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की प्रारंभिक जांच के अनुसार, बबलू ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को सोते समय सिर पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी लगा कर जान दे दी. रात करीब दो बजे पड़ोसियों ने घर से कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं और चंदननगर थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों के शव बरामद कर चंदननगर महकमा अस्पताल भेज दिया.

कुछ दिनों से बबलू अक्सर चुपचाप रहने लगे थे. बेटी पौषाली पढ़ाई में होशियार थी. प्रतिमा घोष भी घरेलू कामों में हमेशा व्यस्त रहती थीं. लेकिन किसी को भनक तक नहीं थी कि बबलू इस तरह का कदम उठायेंगे. चंदननगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. मृतकों के रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ जारी है. यह घटना इस साल फरवरी में कोलकाता के टेंगरा इलाके में सामने आये मामले की याद दिलाती है, जहां तीन सदस्य एक घर में मृत मिले थे और तीन अन्य एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे. उस मामले में भी आत्महत्या की आशंका जतायी गयी थी, जिसका कारण चमड़ा कारोबार में आयी आर्थिक परेशानी को बताया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel