24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसद नहीं चलने से ज्यादा फायदा सरकार को : डेरेक

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने बुधवार को कहा कि जब संसद नहीं चलती है, तो सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होता है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तृणमूल से राज्यसभा सदस्य ने कहा कि माॅनसून सत्र के दो दिन बेकार चले गये और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

नयी दिल्ली/कोलकाता.

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने बुधवार को कहा कि जब संसद नहीं चलती है, तो सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होता है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तृणमूल से राज्यसभा सदस्य ने कहा कि माॅनसून सत्र के दो दिन बेकार चले गये और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.ओब्रायन ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने संसद के दो दिन गंवा दिये. जब संसद नहीं चलती है, तो फायदा किसे होता है? सत्ता में बैठी सरकार को. सरकार संसद के प्रति जवाबदेह होती है, संसद जनता के प्रति जवाबदेह होती है. जब संसद काम नहीं करती है तो सरकार किसी के प्रति जवाबदेह नहीं होती.’ उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट से एक लेख भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि माॅनसून सत्र का कुल समय 190 घंटे का है, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत सरकारी कामकाज के लिए है. प्रश्नकाल के लगभग आधे प्रश्न और शून्यकाल के आधे नोटिस विपक्षी सांसदों द्वारा दायर किये जाते हैं, जिससे विपक्षी सदस्यों के पास सार्वजनिक महत्व के प्रश्न और मुद्दे उठाने के लिए कुल 31 घंटे का समय होता है. केंद्र सरकार को कुल 190 घंटों में से 135 घंटे सरकारी कामकाज और अन्य मुद्दों के लिए मिलते हैं, जो उनके अनुसार कुल समय का लगभग 70 प्रतिशत है.”

उन्होंने सुझाव दिया, ‘सरकार के लिए उपलब्ध घंटों में कटौती करना उचित है. विपक्ष को कुछ और समय दिया जाना चाहिए. प्रत्येक सदन में हर हफ्ते चार घंटे का समय सार्वजनिक महत्व के तात्कालिक मुद्दों पर चर्चा के लिए आरक्षित होना चाहिए. इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए भी दो घंटे आरक्षित होने चाहिए. इसका मतलब होगा कि सरकारी कामकाज के लिए लगभग 117 घंटे और विपक्ष के लिए 49 घंटे होंगे, जो अधिक निष्पक्ष व्यवस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel