ऑपरेशन सिंदूर. भारतीय सेना का गुणगान करेगी तृणमूल सरकार
नौ जून से विधानसभा में शुरू होने जा रहा है माॅनसून सत्र
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को सम्मानित करने के लिए विशेष प्रस्ताव पेश किया जायेगा. ऐसी ही जानकारी सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने दी. सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नौ जून से मानसून सत्र शुरू होगा, जो दो सप्ताह तक चलेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर मुखर हुई हैं. इसी बीच, राज्य के तृणमूल कांग्रेस सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय था. इसलिए भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए यह प्रस्ताव नौ जून से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में लाया जायेगा. बताया जा रहा है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा यह प्रस्ताव पेश किया जायेगा और यदि सत्तारूढ़ पार्टी यह नहीं लाती है तो विधानसभा अध्यक्ष अपनी शक्ति का उपयोग करके प्रस्ताव लायेंगे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर विपक्ष द्वारा पेश किये जाने वाले प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष को प्रस्ताव लाने दीजिये. फिर निर्णय लिया जायेगा. वे कई छोटे-छोटे मुद्दों पर प्रस्ताव लाते हैं और चर्चा की मांग करते हैं. फिर जब मुख्यमंत्री सदन में इसका जवाब देती हैं तो वे वॉकआउट कर जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री के संसद में बोलते समय विपक्ष का सदन से बहिर्गमन करना कितना असहज होता है.’तृणमूल संसदीय दल की बैठक आज
कोलकाता. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता व वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख स्पष्ट करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद दुनिया भर के विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुला सकती है. सूत्रों के अनुसार, इसके पहले ही तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल मंगलवार को नयी दिल्ली में एक जरूरी बैठक करेगा. बताया जा रहा है कि बैठक मंगलवार की सुबह 11:45 बजे साउथ एवेन्यू स्थित तृणमूल कार्यालय में बुलायी गयी है. लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है, हालांकि, तृणमूल ने आधिकारिक तौर पर बैठक को लेकर कुछ नहीं कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है