खड़गपुर. बेलदा थाना क्षेत्र के कामियाचौक गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान अर्घदीप दास के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, अर्घदीप घर के आंगन में खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया. काफी तलाश के बाद वह मकान के पीछे स्थित तालाब में अचेत अवस्था में मिला. परिजन तत्काल उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है