हल्दिया. भगवानपुर थाना क्षेत्र में टेंगराखाली से सातराबेड़ा नाव से जाने के दौरान हुए वज्रपात में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घटना रविवार की है. बताया जा रहा है कि इस दिन 10 यात्रियों को लेकर एक नाव टेंगराखाली से सातराबेड़ा की ओर रवाना हुआ था. नदी के लगभग मध्य पहुंचने पर अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग नदी में गिर गये. गोताखोरों की मदद से तीनों लोगों को नदी के किनारे लाया गया और उन्हें चंडीपुर ब्लॉक स्थित एड़ाशाल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आलोक मान्ना (21) नामक युवक को मृत करार दिया. दो घायलों को इलाज के लिए ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है